मुंबई. कल्याण रेलवे पुलिस की सूझबूझ से एक शख्स की जान बच गई। वह चलती ट्रेन से उतरने के चक्कर में असंतुलित होकर प्लेटफॉर्म गैप में गिर पड़ा था। इससे पहले की वह ट्रेन के नीचे आता आरपीएफ के कुछ जवानों ने उसे खींच कर बाहर निकाल लिया। यह पूरी घटना स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।